बच्ची को सीढ़ियों से उतारने पहुंची मां का पैर फिसला, मौत

 ऐशबाग इलाके में खेलते-खेलते सीढ़ियों पर आई बच्ची को लेने पहुंची मां फिसलकर नीचे गिर गई। गंभीर अवस्था में महिला को अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला के चेहरे पर गंभीर चोट आईं थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 


पुलिस के मुताबिक पुष्पा नगर निवासी अनिल कुमार महावर तीन मंजिला मकान में रहते है। वे प्राइवेट काम करते हैं। शुक्रवार को घर में जानकीबाई काम कर रही थी, तभी उनकी नौ माह की बच्ची खेलते-खेलते सीढ़ियों पर चढ़ गई। बच्ची को सीढ़ियों पर देखकर अनहोनी की आशंका के कारण जानकी बाई ने उसे बचाने के लिए दौड़ लगा दी। जल्दबाजी में सीढ़ियों से पैर फिसलने के कारण वह सीढ़ियों से गिरती हुई नीचे तक आ गई थी। उनके चेहरे पर गंभीर चोट थी। परिजन पड़ोसियों की मदद से उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां कुछ घंटे चले इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।